CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर पिकअप के धक्के से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके कारण पुत्र के संग घर जा रही महिला की मौत हो गई. मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के बाड़ोपुर वार्ड नंबर 7 निवासी विजेंद्र सिंह की 63 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने पुत्र राजीव कुमार सिंह के साथ कहीं गई थी. वहां से घर लौटने के क्रम में गांव के समीप ही तेज गति से जा रही पिकअप वैन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. जिस कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जिसके बाद उसे बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां पटना जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है. उसकी मृत्यु के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. वही परिवार वाले शव को लेकर गांव पहुंचे. इस सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के पुत्र ने बताया कि वह बीती देर संध्या अपनी मां को बाइक से लेकर घर जा रहा था. तभी तेज गति से जा रहे पिकअप ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. जिस कारण उसकी मां बाइक से फेंका गई और गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई थी. जिसकी मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.