पुत्रियों ने मां की हत्या कर शव को लगाया था ठिकाने ; कॉल से हुई शव की शिनाख्त, खुला राज

पुत्रियों ने मां की हत्या कर शव को लगाया था ठिकाने ; कॉल से हुई शव की शिनाख्त, खुला राज

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मठिया गांव के समीप हत्या कर फेंके गये महिला के शव की पहचान कर ली गई है. उसकी हत्या का खुलासा होने के बाद सनसनी फैल गई है. क्योंकि उसकी हत्या का आरोप उनकी दो पुत्रियों पर ही लगा है. दोनों सौतेली पुत्री बताई जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र निवासी उमेश सिंह की पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है.

 

उसकी हत्या के साजिश उसकी पुत्री निशा कुमारी और उसकी छोटी बहन दोनों ने मिलकर रची और सभी को चकमा देने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी छोटी बहन को भी निरुद्ध किया गया है. अनुसंधान टीम में सदर डीएसपी राज किशोर सिंह, मढौरा डीएसपी अमरनाथ त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष अनिमा राणा, प्रीति कुमारी अंकित कुमार, अरुण कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

 

खैरा से मढौरा जाने के बहाने घटना को दिया गया अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी देवी अपनी दोनों सौतेली पुत्रियों के साथ पटना से छपरा आई थी. जहां छपरा से खैरा वे लोग टेंपो से गई और खैरा बाजार पर टेंपो से उतरने के बाद पैदल मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव पैदल जा रही थीं. उसी दौरान खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मठिया के समीप सुनसान पाकर दोनों सौतेली बहनों ने अपनी मां को ईट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी और वहां से भाग गई.

पिंकी बनाकर एसपी को किया गया फोन

पिंकी की हत्या किए जाने के बाद उसकी पुत्री के द्वारा ही एसपी के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया और उन्हें बताया गया कि वह पिंकी देवी बोल रही है. उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उसकी मौत का जिम्मेदार उसके पति और बेटे होंगे. पुलिस इस मामले में जांच करती तब तक अगली सुबह खैरा थाना अंतर्गत रामपुर मठिया के समीप से एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसके बाद शव की पहचान पिंकी देवी के रूप में की गई और मामला खुल गया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़