प्यार के चक्कर में चाकू’बा’जी ; मां-बेटी समेत चार ज’ख्मी, दो रेफर

प्यार के चक्कर में चाकू’बा’जी ; मां-बेटी समेत चार ज’ख्मी, दो रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत पुरसौली गांव में प्यार के चक्कर में हुई चाकू बाजी में भाई-बहन समेत चार लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी में इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव निवासी स्वर्गीय भिखारी मांझी की 70 वर्षीय पत्नी केसरी कुंवर, उनका 32 वर्षीय पुत्र राजू मांझी, 30 वर्षीय पुत्री चंपा कुमारी एवं राजू मांझी की पत्नी लासा देवी शामिल हैं.

 

सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद राजू मांझी और उसकी पत्नी लासा देवी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उपचार के दौरान चंपा कुमारी ने बताया कि उसके छोटे भाई के साथ गांव की ही एक लड़की चार महीने पहले भाग गई थी. जिसको लेकर विवाद चल रहा था.

 

उसी विवाद को लेकर गांव के उन लोगों के द्वारा आज अचानक उनके घर पर हमला कर चाकू और धारदार हथियार से मार कर उन्हें जख्मी किया गया है. जिसमें उसके भाई और भाभी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

 

Loading

62
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़