CHHAPRA DESK – प्यार में रात में हुई प्रेमिका से बात फिर हुआ तकरार तो युवक ने कर लिया खुदकुशी. घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत में मेथवलिया गांव की है. जहां, उसका उसका शव घर के कमरे से बरामद किया गया है. मृत युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत बड़का ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी सुरेश राय का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बीती रात मोबाइल पर अपनी प्रेमिका के साथ बातचीत करते रहा. उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं और आज सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसके शव को फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसे मृत पाकर घर परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं इस घटना की सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसका किसी लड़की से चक्कर था और फोन पर बातचीत के बाद उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है. वही पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वाले भी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज करते रहे. जिसके कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.