रात होते-होते फिर चली गोली ; एक युवक गंभीर स्थिति में रेफर

रात होते-होते फिर चली गोली ; एक युवक गंभीर स्थिति में रेफर

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले में रात होते लगातार दूसरे दिन भी एक युवक को गोली मारी गई है. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी कामेश्वर राय का 30 वर्षीय पुत्र लाल कुमार यादव बताया गया है. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. वही जख्मी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह जगदीशपुर गांव में आरओ प्लांट की दुकान बंद कर शाम के समय मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहा था. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे कमर में सटाकर गोली मार दी.

 

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. लेकिन उसके द्वारा सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. वही स्थानीय लोगों की मदद से उसको तत्काल गड़खा पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक रवि अमृत ने बताया कि उसके कमर में गोली लगी है और गोली फंसी हुई हैँ. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. समाचार प्रेषक तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं हो पाया था.

Loading

771
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़