रात होते-होते चली गोली से चली गई एक युवक की जान ; परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

रात होते-होते चली गोली से चली गई एक युवक की जान ; परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां रात होते-होते चली गोली से एक युवक की जान चली गई. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया. लेकिन, पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर दिघवारा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले शव लेकर छपरा आ रहे हैं. मृत युवक सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत बसडिला गांव निवासी स्व रामनरेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र व बिट्टू कुमार सिंह का छोटा भाई सूरज कुमार सिंह बताया गया है.

Add

बताया जा रहा है की गोली उसके सीने में लगी है. अपराधियों ने इस घटना को मुफस्सिल थाना और जलालपुर थाना के बार्डर एरिया में अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गंभीर स्थिति में उसे उठाकर दोस्तों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस विषय पर विस्तृत जानकारी के लिए जलालपुर थाना अध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया. वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिनसे टेलिफोनिक संपर्क किये जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटनास्थल जलालपुर थाना क्षेत्र में आता है. मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया की गोली कैसे चली है, मामला संदेहास्पद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था सूरज : एसएसपी

इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सूरज पूर्व से हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 04 केस में आरोपित रहा है. वह हाल में ही जेल से बाहर निकला था. उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तरीके से बताया है की मृतक ने खुद ही गोली मार ली है. घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है. वर्त्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Loading

83
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़