रात में चोरी के बाद सुबह में बाजार की कर रहा था रेकी ; सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस तो लोगों ने पकड़ कर 112 डायल को सौंपा

रात में चोरी के बाद सुबह में बाजार की कर रहा था रेकी ; सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस तो लोगों ने पकड़ कर 112 डायल को सौंपा

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार में देर रात एक दुकान का ताला तोड़ चोरी के बाद वह चोर पुनः अन्य दुकानों की रेकी करने गुदरी बाजार पहुंचा था. लेकिन उसे यह पता नहीं था कि उसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. सुबह में उसे देखकर स्थानीय दुकानदारों में सनसनी फैल गई. जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना भगवान थाना पुलिस को दी गई तो पुलिस टाल मटोल करती रही और नहीं पहुंची. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार और अन्य लोगों ने स्वयं ही चोर को पकड़ लिया और इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस चोर को सीसीटीवी से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है.

घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. बताते चलें कि छपरा शहर के गुदरी बाजार निवासी बबलू कुमार के द्वारा घर में ही वंशिका इलेक्ट्रिकल्स दुकान चलाया जाता है. उसके दुकान से हजारों की समान चोरी हुई है. आज सुबह में जब वह दुकानदार अपने घर से बाहर निकाल कर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद समीप लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें एक लड़का पीले कलर का शर्ट और हाफ पैंट पहने सीसीटीवी में नजर आया जो कि दुकान का ताला तोड़कर करीब आधे घंटे तक दुकान को खंगालता रहा और दुकान से कुछ कीमती सामान और कूलर लेकर पैदल हीनिकल गया.

चोरी के 15 मिनट पहले उधर से गुजरी थी 112 डायल पुलिस

वह चोर काफी शातिर बताया जा रहा है, जो कि पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वह चोरी में एक्सपर्ट बताया जा रहा है, क्योंकि उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने से महज 15 मिनट पहले 112 डायल की गश्ती वाहन उधर से गुजरी थी. जिसके बाद वह चोर पहुंचा और एक ताला तोड़ कर चला गया फिर 5 मिनट के बाद आया और दूसरा तालाब तोड़कर कुछ देर तक बाहर का मुआयना करता रहा और फिर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान को अंदर से बंद कर लिया और आधे घंटे तक दुकान की तलाशी लेता रहा. जिसके बाद वह एक हाथ में तार का बंडल और कूलर लेकर निकला और पैदल ही लेकर निकल गया. करीब 30 से 40 मिनट की चोरी में उसे इतना अंदाजा जरूर था कि पुलिस की गश्ती वाहन इतनी जल्दी उधर आने वाली नहीं है.

 

 

थाना पुलिस 112 डायल पर टाल रहे हैं अपना भार

आजकल किसी भी घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दिए जाने के बाद थाना पुलिस उन्हें एक ही जवाब देती है कि पहले 112 डायल पर फोन कर दीजिए कई बार 112 डायल से भी ऐसा बताया जाता है कि यह मामला लोकल थाना का है आप वहां एफआईआर दर्ज करावें. ऐसा ही कुछ आज भी देखने को मिला जब भगवान बाजार थाना पुलिस को फोन करने के बाद कोई भी पुलिसकर्मी चोरी की घटना का मुआयना करने नहीं पहुंचा और करीब 2 घंटे बाद जब

चोर उधर से गुजरा तो भी सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने चोर को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई और अंततः स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ कर 112 डायल को सूचना दिया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोर की मिलान करने के बाद उस चोर को गिरफ्तार कर लिया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में पीड़ित दुकानदार बबलू कुमार के द्वारा भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जा रहा था.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़