CHHAPRA DESK- सारण जिला में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज देर संध्या जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव स्थित शांति होटल के समीप अनियंत्रित वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरा बाइक सवार जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहू गांव का संजय राय का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मनीष दवा लेने के लिए भैंसमारा नहर के समीप एक दुकान पर आया था.
जिसके बाद वह दवा लेकर गांव जा रहा था तभी अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आ गया. वही प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि अनियंत्रित वाहन इतनी स्पीड में थी कि लगातार लाइन से दो मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार फरार हो गया. वही पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. दुर्घटना की सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण तक मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस पहचान को लेकर छानबीन में जुटी हुई है,