CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृत महिला की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत बेदौली गांव निवासी वीरेंद्र महतो की 37 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह सड़क पार कर रही थी. तभी अनियंत्रित बोलेरो न्यूज़ महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
ले लिया जिसके कारण आचार के दौरान उनकी मौत हुई है.
वहीं, दूसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत चंवर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. शव की पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.