तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली युवक की जिंदगी ; परिवार में छाया मातम

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली युवक की जिंदगी ; परिवार में छाया मातम

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज भी अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत उपचार के दौरान हुई है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत बगही गांव निवासी स्वर्गीय टुनटुन राय के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

वहीं सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि वह बाइक से कहीं जा रहा था, उसी बीच बगही गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.

120 total views , 1 views today

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़