राहगीरों से लूटपाट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद

राहगीरों से लूटपाट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद

PATNA DESK –   पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. वहीं पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया है. गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि 4 लूट की घटनाओं में गिरफ्तार युवकों की संलिप्तता सामने आई है. 13 नवंबर को सेल्स टैक्स ऑफिस के पास 5 हजार कैश और मोबाइल की लूट हुई थी. वहीं 16 नवंबर को गुलजारबाग गुमटी के पास 2 बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. वहीं अन्य घटना में एक व्यक्ति से 5 हजार कैश और मोबाइल लूट लिया गया था.

इसके अलावा सुदर्शन पथ के पास बाइक की लूट हुई थी. 16 नवंबर को की छड़ फैक्ट्री के पास राहगीर से 7 रुपए नकद, 2 मोबाइल और चांदी के जेवर लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की. उस दौरान मुख्य सरगना सागर कुमार(24) को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गैंग में शामिल 4 से 5 अपराधी रात के समय लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़