MUZAFFARPUR DESK – बचपन बचाओ आंदोलन और रेल पुलिस के संयुक्त तत्वधान में नौ बाल मजदूरों को ट्रेन से बरामद कर तीन ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया है. सभी बच्चे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दूसरे राज्यों में मॉल बनाने के लिए ले जा रहे नौ बच्चों को मुक्त कराया गया है.

मुक्त कराये गये सभी बच्चे मोतिहारी और बेतिया जिले के रहने वाले हैं. वहीं गिरफ्तार तीन ट्रैफिकर भी उसी क्षेत्र के हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि बाल मजदूरी पर रोक के बावजूद भी ट्रैफिकर बाल मजदूर के घर वालों को बहला फुसलाकर उनके बच्चों को ले जाकर फैक्ट्री, किसी निर्माण स्थल, होटल एवं अन्य स्थानों पर उनसे मजदूरी करवा कर उनका शोषण करते हैं.

इसको लेकर रेल पुलिस के द्वारा भी जहां ट्रेनों में निगरानी बरती जा रही है. वही बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के द्वारा भी बाल ट्रैफिकिंग पर नजर रखी जा रही है. जिसको लेकर रेल पुलिस और बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान ट्रेन से बाहर ले जा रहे 9 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है.

![]()

