छपरा-थावे रेल खंड पर ट्रेन से कटकर महिला की मौत

छपरा-थावे रेल खंड पर ट्रेन से कटकर महिला की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा-थावे रेल खंड स्थित खैरा के बन्नी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव की शिनाख्त खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद हबीब मियां की 28 वर्षीय पत्नी सुल्ताना के रूप में की गई.

 

इस सूचना के बाद परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गये. सूचना के बाद मृतका के नाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मोहम्मद हबीब शराबी है और अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट किया करता है. कुछ रोज पहले खैरा थाना पुलिस द्वारा उसे शराब पीने में जेल भेजा गया था. छूट के आने के बाद वह फिर वह शराब पीकर अपनी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बीती रात्रि भी उसके द्वारा पत्नी को पीटा गया था.

जिसके बाद आज सुबह बन्नी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हुई है. ऐसा प्रतीत होता है गुस्से में आकर ट्रेन के नीचे जाकर कट गई होगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़