CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे ढाला संख्या-53 पर आज आक्रोशित लोगों ने हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ढाला एक-एक घंटे बंद रहता है. ट्रेन आने जाने के बाद भी शीघ्र ढाला नहीं खोला जाता है. उन्होंने कहा कि ढाला पर कई बार मालगाड़ी ट्रेन भी 1 घंटे खड़ी रहती है. ऐसी स्थिति में ढाला बंद होने के कारण उनको शहर आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बता दे कि शहर के पश्चिमी स्थित ब्रह्मपुर ढाला, ढाला संख्या 51 एवं 53 दोनों पर प्राय घंटे भर तक गाड़ियां खड़ी रहती हैं. आउटर के बाहर गाड़ी खड़ी होने के कारण रेलवे ढाला बंद रहता है. ऐसी स्थिति में ढाला से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
आज भी घंटे भर ढाला बंद होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए और ढाला संख्या-53 के केबिन पर जाकर हो- हंगामा भी किया. बता दें कि शहर के पश्चिमी रेलवे ढाला संख्या-51 और 53 छपरा को अन्य शहर व दर्जनों गांव से जोड़ता है. जिसके कारण इस पथ पर आवागमन भी काफी रहता है. वही डाल 1 घंटे बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है वही बरहमपुर के जलालपुर गांव के लोगों का कहना है कि कई बार मालगाड़ी आउटर पर रूकी रहती है तो रेलवे ढाला एक घंटे तक बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में इस ढाला से होकर निकलना मुश्किल हो जाता है. कई बार एंबुलेंस भी ढाला पर फंस जाते हैं.