रेलवे फाटक बन्द करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रेलवे फाटक बन्द करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK  –  छपरा-बलिया रेलखण्ड के 51A एवं छपरा-सिवान रेलखण्ड के 51A रेलवे क्रॉसिंग को बन्द करने की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही ग्रामीणों ने इस संबंध मे जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंप दोनो रेलवे क्रॉसिंग को चालू रखने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनो रेलवे क्रॉसिंग जो श्यामचक एवं मगाईडीह गांव के पास स्थित है. इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग से आसपास के दस गांवों के दस से पन्द्रह हजार की आबादी आवागमन करती है. जिसमे एक मगाईडीह के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बन्द कर दिया गया है वही श्यामचक के पास वाले रेलवे क्रॉसिंग को बन्द करने की कार्रवाई की जा रही है.

Add

अगर दोनो रेलवे क्रॉसिंग को बन्द कर दिया जाता है तो आसपास के दस से पन्द्रह हजार की आबादी की आवागमन प्रभावित होगी. बन्द होने से शहर में आवागमन, स्कूली बच्चों का आवागमन, आपातकालीन सेवाओं का आवागमन प्रभावित होगा. आवेदन मे जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने दोनों रेलवे क्रॉसिंग को चालू रखने की मांग की है. ƒआवेदन सौपने वालों मे मुख्य रुप से सुशील कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, लीला देवी, अनुप सिंह, सोनु सिंह, प्रभाशंकर मिश्रा, श्याम सिंह, रीना देवी, गोलु गुप्ता, रोहित कुमार, महेश प्रसाद, दीनबंधु दिनकर, विशाल कुमार सहित सैंकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी को सौपा गया है.

Loading

67
E-paper