CHHAPRA DESK – सिवान-छपरा-सोनपुर रेल खंड पर से तीन अज्ञात युवकों के शव को बरामद किया गया है. जिसमें दो युवकों की मौत जहां ट्रेन से गिरकर हुई है, वहीं तीसरे युवक की मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हुई है. पहली घटना में छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन से पूरब रेलवे लाइन से एक युवक का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि 17 नंबर ढाला के समीप रेल पोल संख्या 297/30 से पश्चिम युवक का शव पड़ा हुआ था. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है. उक्त युवक ब्लू रंग का फुल शर्ट और काले रंग का पेंट पैंट पहने हुए था.
वहीं, दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड पर टेकनिवास रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 333/18-19 के समीप से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि ट्रेन से गिरकर या ट्रेन की चपेट में आने से उस युवक की मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वह युवक लाल रंग का टी-शर्ट एवं कला रंग का फुल पैंट पहने हुए था. वहीं गले में भगवा कलर का गमछा रखे हुए था.
वहीं, छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस स्टेशन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. उसके पॉकेट से रेलवे का जेनरल टिकट बरामद किया गया है. जिसके अनुसार वह पंजाब के पानीपत से कटिहार जा रहा था. छपरा जंक्शन के पश्चिमी आउटर रेलवे ढाला संख्या 50 और 51 के मध्य रेलवे ट्रैक पर उसकी कटी हुई लाश मिली है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वह युवक लाल रंग का शर्ट और मटमैला रंग का पैंट पहने हुए था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को पहचान हेतु 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं पुलिस पहचान का प्रयास में लगी है.