CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के द्वारा आज रिविलगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम सेमरिया ढाला के समीप व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उस दौरान 220 दुकानों पर रेलवे प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया गया. वहीं इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से आईओ डब्ल्यू कमलेश कुमार, छपरा जंक्शन आरपीएफ से प्रमोद कुमार, विजय शंकर मिश्र सहित रेलवे के जवान एवं रिविलिंग थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे. वही इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
मौके पर मौजूद रेलवे पदाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सेमरिया घाट स्थित 220 दुकानों को नोटिस किया गया था, लेकिन वे लोग रेलवे की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. जिसको लेकर आज अभियान चलाकर सभी दुकानों को तोड़ा गया है. बता दें कि रिविलिंग रेलवे स्टेशन से पश्चिम सेमरिया घाट पर श्मशान घाट भी संचालित होता है. जिसको लेकर सेमरिया मुख्य मार्ग से श्मशान घाट तक रेलवे की जमीन पर दोनों तरफ लकड़ी, चंदन लकड़ी और चाय नाश्ते की काफी संख्या में दुकानें हैं.
जिनके द्वारा रेलवे की जमीन प्रतिक्रमण किए जाने के साथ-साथ वहां पक्का निर्माण भी कर लिया गया था. जिसकी सूचना के बाद रेलवे प्रशासन काफी संख्या में पुलिस बल और बुलडोजर लेकर पहुंचा और सड़क के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर स्थित 220 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. वही सभी दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया कि दुबारा अतिक्रमण किए जाने की स्थिति में रेलवे प्रशासन पुनः सभी दुकानों को तोड़ेगा. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने से अनेक परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है.