रेलवे स्टेशन के समीप सूटकेस से एक युवती का शव बरामद ; देर रात तक पहचान नहीं होने से मची सनसनी   

रेलवे स्टेशन के समीप सूटकेस से एक युवती का शव बरामद ; देर रात तक पहचान नहीं होने से मची सनसनी  

CHHAPRA DESK –  सारण जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां छपरा-सोनपुर रेलखण्ड के  गोल्डिगंज स्टेशन के समीप से हत्या के बाद सूटकेस में फेंके गए युवती के शव को बरामद किया गया है. लेकिन देर राते तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके कारण जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि सूटकेस में शव बरामद होने की सूचना के बाद जिले से गायब दो-तीन लड़कियों के परिवार वालों की नींद उड़ी रही और शव की शिनाख्त को लेकर हुए लोग जुटे रहे लेकिन देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

Add

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को सूटकेस में भरकर गोल्डन गंज रेलवे स्टेशन के समीप फेंक दिया गया है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब उधर से कुछ लोग गुजरे. तब स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई और सूटकेश खुले जाने के बाद सबकी निगाहें फटी की फटी रह गई. वहीं सूटकेस में शव को देख इसकी सूचना सोनपुर आर पी एफ को दी गई. सूचना पाकर स्टेशन पर आर पी एफ के एस आई बिपिन कुमार और डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे जांच पड़ताल प्रारंभ किया.

क्षेत्र के विवाद में घंटो स्टेशन के समीप ही सूटकेस में पड़ा रहा युवती का शव

बता दें कि सूटकेस में शव होने की सूचना सुबह में ही चल गई थी. जबकि थाना क्षेत्र के विवाद में शव घंटो वहीं पड़ा रहा. इस विषय पर सोनपुर जीआरपी के द्वारा हाथ खड़े करते हुए कहा गया कि वह क्षेत्र डोरीगंज थाना क्षेत्र में आता है. जबकि, डालीगंज थाना पुलिस इसे रेलवे का क्षेत्र बता रही थी. इसी क्षेत्र के विवाद में सुबह से लेकर दोपहर तक शव सूटकेस में स्टेशन के समीप पड़ा रहा. अंततः क्षेत्र निर्धारण होने पर डोरीगंज थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद रात तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. वही रात तक शव की शिनाख्त को लेकर कुछ परिवार वाले पोस्टमार्टम कक्ष तक जांच पड़ताल करते रहे. लेकिन, समाचार प्रेषण तक युवती के शव शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतका की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़