VARANASI DESK – रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर को रेलवे ट्रैक पर बेतरतीब वस्तु रखकर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूट्यूबर ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने वीडियो में पटरियों पर पत्थर और गैस सिलेंडर सहित बेतरतीब वस्तुएं रखकर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया. यूट्यूबर की पहचान गुलज़ार शेख के रूप में हुई है, जो 200,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर वाला एक कंटेंट क्रिएटर है. शेख के वीडियो, जिसमें उसे रेलवे ट्रैक पर कई वस्तुएं रखते हुए दिखाया गया था, एक्स पर वायरल हो गए.
जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, कि “1 अगस्त, 2024 को शेख के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया गतिविधियों की समीक्षा करने के बाद, RPF और स्थानीय पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के सोरांव (इलाहाबाद) के खंडरौली गांव में उसके घर से हिरासत में लिया.” इसमें आगे कहा गया कि RPF ने शेख पर रेलवेअधिनियम की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.बयान में आगे कहा गया है, आरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ने लखनऊ डिवीजन के अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा की और जोर देकर कहा कि शेख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी का काम करेगी जो रेलवे की सुरक्षा को जोखिम में डाल सकते हैं.
उन्होंने रेलवे को सुरक्षित रखने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि रेलवे सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सामना सख्त कानूनी कार्रवाई से किया जाएगा. डीजी आरपीएफ ने लोगों से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और रेलवे सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की रिपोर्ट करने की भी अपील की. ऐसी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद पर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए दी जा सकती है.