रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की सिरकटी लाश मामले में आया नया मोड़ ; परिजनों ने डॉक्टर व कंपाउंडर पर लगाया हत्या का आरोप ; आखिर क्या है मामला?

रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की सिरकटी लाश मामले में आया नया मोड़ ; परिजनों ने डॉक्टर व कंपाउंडर पर लगाया हत्या का आरोप ; आखिर क्या है मामला?

CHHAPRA DESK –  छपरा जंक्शन स्थित बुढ़िया माई मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद युवती की सिरकटी लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृतका की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी जितेंद्र राय की 24 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद से ही जीआरपी लगातार उसकी पहचान में जुटी थी. लेकिन पहचान होने के बाद जो नया मोड़ आया वह कुछ और ही बयां कर रहा है. इस संबंध में मृतका के भाई के द्वारा एक डॉक्टर व दो कंपाउंडर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में सदर अस्पताल में मृतका के भाई सुमित कुमार ने बताया कि अंजली पिछले एक वर्ष से शहर के मालखाना चौक से उत्तर स्थित श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल संचालक सह चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के नर्सिंग होम में काम करती थी.

बीते दिन शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के समीप शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजनों ने संबंधित चिकित्सक से संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंजली की रूम पार्टनर घटना के बाद से फरार है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है. जीआरपी थाना को दिये गये अपने फर्द बयान में उसके द्वारा श्रेया नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार व उनके कर्मचारी अखिलेश कुमार व फिरोज के उपर हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंके जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, इस मामले में जब डॉक्टर पंकज कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कॉल डायवर्ट में पाया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.

विदित हो कि बीते दिन छपरा जंक्शन स्थित बुढ़िया माई मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक से एक युवती की सिर कटी लाश बरामद की गई थी. युवती के सिर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और सिर धड़ से अलग हो चुका था. सूचना के बाद जीआरपी थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. जिसके बाद पहचान का प्रयास किया जा रहा था. उस समय प्रथम दृष्टया मामला रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी किए जाने का बताया जा रहा था. पहचान होने के बाद जो मामला सामने आया वह जांच का विषय है. जिसके बाद यह तय होगा कि पूरा मामला क्या है.

Loading

181
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़