CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखंड स्थित मांझी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पोल संख्या 16/41 के समीप से पुलिस ने एक सिरकटी लाश बरामद किया है. रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना शीघ्र ही गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है. मांझी थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.
युवक ने किया खुदकुशी या कुछ और…
रेलवे ट्रैक से बरामद शव के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया होगा. वहीं स्थानीय ग्रामीणों में ऐसी चर्चा है कि युवक के द्वारा ट्रेन के आगे खुदकुशी किया गया है. क्योंकि, उसका सिर रेलवे ट्रैक पर था, जबकि धड़ बाहर पड़ा हुआ था. शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा भी चल रही है. वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया से प्रयास में लगी है. आसपास के गांव में भी शव की फोटो भेज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. जो की चेकदार सफेद शर्ट एवं पैंट और ब्राउन कलर का बेल्ट पहने हुए था.