रेलवे ट्रैक पर नर्स अंजलि की सिरकटी लाश मामले में 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी

रेलवे ट्रैक पर नर्स अंजलि की सिरकटी लाश मामले में 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के श्रेया क्लिनिक एंड ट्रामा सेंटर की नर्स अंजलि की हत्या की गुत्थी 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं सुलझा सकी है. इस घटना मे पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. हालांकि रेल डीएसपी मोहम्मद शाहकार खां के नेतृत्व में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी सहित पुलिस की टीम सभी संभावित बिंदुओं पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. वही पुलिस हत्या से जुड़े तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग सका है.

Add

रविवार का दिन होने के कारण श्रेया क्लिनिक के समीप स्थित सेंट्रल बैंक बंद था, जिस वजह से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से घटना से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं, ऐसे में बैंक खुलने के बाद फुटेज खंगाली जाएगी. वही घटना के बाद से श्रेया क्लिनिक के संचालक डॉ पंकज कुमार और कंपाउंड फिरोज एवं अखिलेश समेत अन्य कर्मचारी क्लिनिक बंद कर फरार बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन भी बंद मिला. जिससे यह स्थिति और अधिक पेचीदा बन गई. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी ने बताया कि डॉ पंकज कुमार की ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से बुधवार गुरुवार तथा शुक्रवार को इमरजेंसी में भी लगती है, लेकिन फिलहाल उन्होंने वहां से भी अवकाश ले रखा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.

क्लिनिक पर आये दिन होता रहता है विवाद

शहर के भारत मिलाप चौक से उत्तर संचालित इस क्लिनिक पर पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्लिनिक पर आए दिन हो-हंगामा, झड़प और गाली-गलौज की घटनाएं सामने आती रही हैं. कुछ माह पूर्व इलाज कराने आए मढौरा निवासी एक मरीज के परिजनों के साथ क्लिनिक में मारपीट की घटना भी हुई थी. उस समय मामला किसी तरह आपसी समझौते के बाद शांत कराया गया था. बताया जाता है कि इसके अलावा भी कई बार मरीजों और उनके परिजनों के साथ विवाद की बात सामने आती रही है. खास बात यह है कि शहर के व्यस्त इलाके में एक सरकारी चिकित्सक द्वारा निजी तौर पर क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जिसको लेकर भी समय-समय पर चर्चा होती रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़