
CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेलखंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर ट्रेन से कट कर मृत किशोरी के शव की पहचान कर ली गई है. सूचना के बाद शव की पहचान होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद मृत किशोरी की पहचान जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा गांव निवासी मुन्ना साह की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में की गई. परिवार वालों ने बताया कि बीते दिन वह कोचिंग पढ़ने गई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे.

आज उन्हें अचानक सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी लड़की की लाश मिली है. जिसके बाद वे लोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की पहचान के बाद रोना-पीटना लग गया. वहीं पहचान के बाद थाना पुलिस ने शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया. उद्धरण परिवार वालों ने बताया कि बीते दिन में कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी और वापस घर नहीं लौटी थी जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा किसी साजिश की आशंका भी जताई है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. इस मामले में दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि बीते दिन दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक से एक किशोरी कटी लाश बरामद की गई थी. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए था. जहां उसकी मृत्यु का कारण ट्रेन से काटना बताया गया था.

![]()

