CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा थाना अंतर्गत नरहरपुर गांव में मारपीट कर एक राजमिस्त्री की हत्या की जाने का मामला सामने आया है. उसकी जमकर पिटाई के बाद गंभीर स्थिति में उसे घर के बाहर फेंक दिया गया था. परिवार वाले जब तक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी रास्ते में मौत हो गई. मृत राजमिस्त्री जिले के गौरा थाना अंतर्गत नरहरपुर गांव निवासी स्व प्रभुनाथ साह के 30 वर्षीय पुत्री राजेंद्र साह बताया गया है. वह राजमिस्त्री का काम करता था. उसके मृत होने की सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि किन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और दरवाजे के बाहर छोड़कर फरार हो गये.
सूचना के बाद गौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते थे और बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव में काम करने के लिए गए थे. जिसके बाद देर रात तक उनके साथ मारपीट किए जाने के बाद घर के बाहर फेंक दिया गया. उन्हें गंभीर स्थिति में पाकर वे लोग उसे देर रात्रि उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तब तक रास्ते में मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.