CHHAPRA / BHOJPUR DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर झंगा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार राजस्व कर्मचारी को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. ट्रक का एक चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. जिसके कारण मौके पर मौत हो गई. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित सरकारी कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के रूप में की गई.
पुलिस के द्वारा इसकी सूचना उसके कार्यालय को दी गई. जहां से यह सूचना भोजपुर उसके घर पर दी गई. मृत युवक भोजपुर जिला के सहार थाना अंतर्गत नोनउर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के 31 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के छोटे भाई ने बताया कि दोनों भाई एक साथ बाइक से निकले थे.
वह आरा में कॉलेज जाने के लिए बाइक से उतर गया और उसके भैया कांटी अपने कार्यालय जा रहे थे. तभी, डोरीगंज थाना अंतर्गत झंगा चौक के समीप तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वहीं, डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.