
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरहा के पास स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसै गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जख्मी की पहचान जिले के भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गई है.

जो कि राजद नेता सुनीता कुशवाहा के चचेरा भाई एवं भोरे गांव के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय रामाश्रय सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद कुमार सिंह खजुरहा गांव के पास स्थित आजाद गैरेज पर अपनी स्कार्पियो की सर्विसिंग करा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. उस दौरान एक अपराधी बाइक स्टार्ट रखा, जबकि दो अपराधी उसके नजदीक पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.

उस दौरान गोली मारने के बाद वे पुनः बाइक पर बैठकर फरार हो गये.वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जबकि आसपास के लोग तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफर अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

एक खोखा और एक कारतूस बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किए. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अरविन्द कुमार सिंह के पर गोली चला दिया गया है. जिससे अरविन्द कुमार सिंह जख्मी हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर किया गया है. वही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है.

![]()

