GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर पुल के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मशान गांव निवासी झूलन यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई. जो कि राजद पंचायत सदस्य था. उसका शव देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 की मदद से शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डायल 112 की पुलिस टीम के खिलाफ लोगों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की.

हालांकि सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार होकर मंगलपुर की तरफ गया था. उसी बीच गोपालगंज और बेतिया जिले के बॉर्डर पर राजवाही गांव के समीप एक अन्य बाइक सवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आरोप है कि अज्ञात बाइक सवार ने उसकी हत्या गला दबाकर कर दिया. वहीं बॉर्डर पर मौजूद बेतिया जिले के नौतन थाना के डायल 112 की पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल युवक को लेकर तत्काल बेतिया सदर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि सूचना पर हम लोग बेतिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी भागने लगे.

वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने बताया कि सुनिल कुमार यादव मशान थाना पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष थे. उनकी हत्या की गई है इसलिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. बता दे कि मृतक पिछले दस साल से बीडीसी थे. नवंबर माह में उसकी शादी होने वाली थी. इसी बीच उसकी मौत होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर हाल-बेहाल है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. परिजनों के आवेदन पर अज्ञात पर एफआईआर किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा.

![]()

