CHHAPRA DESK – सारण जिला के ऐतिहासिक राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव कॉलेज परिसर में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. संघ चुनाव की अध्यक्षता कॉलेज कर्मी हरिहर मोहन ने की. जिसमें सर्वसम्मति से संघ के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ संरक्षक बिहार के पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह को बनाया गया. वहीं हरिहर मोहन को अध्यक्ष, डॉ अरुण कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया.
जबकि सचिव आजाद भगत सिंह को संयुक्त सचिव ओम प्रकाश यादव एवं सूरज राम को बनाया गया. वहीं कोषाध्यक्ष लव कुमार को कार्यालय प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा को तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर रश्मि राय, राजेश कुमार,अयूब खान, विंध्याचल प्रसाद, शम्भू पण्डित, मनोज कुमार दास, राम बाबू राम, शम्भू नाथ, शशि भूषण कुमार दास, सनोज कुमार सिंह, महेंद्र राम, सत्यनारायण शर्मा का चमन किया गया है.