राजगीर में आयोजित मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचा छपरा ; आठ देशों के खिलाड़ी करेंगे पार्टिसिपेट

राजगीर में आयोजित मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचा छपरा ; आठ देशों के खिलाड़ी करेंगे पार्टिसिपेट

CHHAPRA DESK –  राज्य खेल अकादमी द्वारा बिहार के राजगीर (नालंदा) में आगामी 29 अगस्त से 07 सितंबर तक आयोजित मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 के प्रचार-प्रसार को ले ट्रॉफी गौरव यात्रा आज छपरा पहुंचा, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 में कुल-08 देशों (INDIA, SOUTH KOREA, JAPAN. MALAYSIA, BANGLADESH, CHINA, CHINESE TAIPEI AND OMAN) के अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं. उक्त आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजन से पूर्व “ट्रॉफी गौरव यात्रा” किया जा रहा है. ट्रॉफी गौरव यात्रा को सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा 17 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

Add

इस आयोजन को लेकर ट्रॉफी गौरव यात्रा रूट प्लान के अनुसार सिवान से होते हुए आज छपरा पहुंची. जहां, शहर स्थित प्रेक्षा गृह में ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम का भव्य स्वागत जिला प्रशासन द्वारा किया गया. वहीं ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम को शिवहर के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन से उक्त अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, प्रमंडलीय क्रीड़ा पदाधिकारी शमीम अहमद अंसारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विभा रानी, यशपाल सिंह, ट्विंकल सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

77
E-paper खेल