राज्य स्तरीय विधालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन ; 7 नवम्बर से कुस्ती का महाकुंभ तो 8 नवम्बर से फुटबॉल का होगा महा मुकाबला

राज्य स्तरीय विधालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन ; 7 नवम्बर से कुस्ती का महाकुंभ तो 8 नवम्बर से फुटबॉल का होगा महा मुकाबला

CHHAPRA DESK – कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं सारण जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 8 दिवसीय राज्य स्तरीय विधालय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हुआ. जिसमें अंडर 14 में दरभंगा की टीम विजेता रही जबकि छपरा की टीम उपविजेता रही. वहीं अंडर 17 में मधुबनी की टीम विजेता रही जबकि दरभंगा की टीम उपविजेता रही. वहीं अंडर 19 में गोपालगंज (25-18,25-21) विजेता रही जबकि भागलपुर की टीम उपविजेता रही.

बता दें कि 7 नवम्बर से कुस्ती का महाकुंभ तथा 8नवम्बर से फुटबॉल का महा मुकाबला शुरू होगा. सारण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि प्रत्येक खेल विभाग का अच्छी तरह से मूल्यांकन किया जा रहा है. साथ- ही -साथ बच्चों के रहने ,खाने -पीने, मेडिकल सुविधा हर तरह की व्यवस्था उच्च कोटि की गई है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ हरेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक संध के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वॉलीबॉल प्रतियोगिता संयोजक किशोर कुणाल, सह -संयोजक नीलाभ गुंजन, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, सुनील सिंह, गौरीशंकर, अवधेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, पंकज चौहान, रूपनारायण, सुरज, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार मेजर, मृणाल, प्रियंका कुमारी, निरज तिवारी, पिंकी कुमारी , रंजना, लवली, वीणा कुमारी, ट्विंकल, अमित गिरी, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

Loading

57
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़