राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजन ; दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजन ; दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

SARAN DESK –  सारण प्रमंडल के अंतर्गत सारण, सिवान, गोपालगंज के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण के द्वारा कराया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण प्रदीप कुमार झा, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूजा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी एवं रविन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में सारण सिवान एवं गोपालगंज के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग महिला खिलाड़ी ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

कार्यकम के सफल आयोजन हेतु प्रतियोगिता स्थल पर शिक्षा विभाग के रिसोर्स शिक्षक, अनुदेशक खेल कार्यालय द्वारा प्रतियोगिता कर्मी उपस्थित थे. कार्यकम के सफल संचालन में बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला समन्वयक मो गौहर ने अहम भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में तीनों जिलों के वालंटियर एवं सारण जिले स्कॉट गाइड उपस्थित रहे. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता में में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो एवं पारा बैडमिंटन का आयोजन बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पटना टीम द्वारा किया है. विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता उपरांत विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण पूजा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस राज्यव्यापी पैरा खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है.
मो शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी, एवं सुश्री पूजा कुमारी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया.

 

Loading

67
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़