CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत इटवा श्रीरामपुर गांव स्थित चंवर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद घर में राखी का उत्सव मातम में बदल गया. मृत किशोर जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के इटवा श्रीरामपुर निवासी रूपेश कुमार साह का 12 वर्षीय पुत्र रिशु उर्फ विशु कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशु खेत में गया था, जहां से चंवर में स्थान करने चला गया और देखते ही देखते डूब गया. जब उसकी खोजबीन की गई तो चंवर में उसका शव पाया गया.
जिसके बाद परिवार वालों ने रोना-धोना लग गया. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद घर में राखी के त्यौहार पर मातम छा गया. परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.