रक्षाबंधन को ले आया था घर ; पूर्व के विवाद में चाकू गो’द-गो’द कर ह’त्या, परिवार में मातम

रक्षाबंधन को ले आया था घर ; पूर्व के विवाद में चाकू गो’द-गो’द कर ह’त्या, परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचलिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू गोद-गोदकर हत्या कर दी गई. मृत युवक जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव निवासी मुन्ना दुबे का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार दुबे बताया गया है, जो की घर में अपने बच्चे के सतईसा और रक्षाबंधन को लेकर पटना से घर आया था. बताया जा रहा है कि वह पटना में मेट्रो निर्माण कार्य में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत था. घटना के समय में बताया जा रहा है कि बीती देर संध्या बच्चों के विवाद में वह उनको समझा रहा था. उसी बीच गांव के दो युवक बाइक से पहुंचे और उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

Add

जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां में पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह पटना में रहकर काम करता था. अपने पहले बच्चे के सतईसा में घर आया था,  जहां पूर्व के विवाद को लेकर गांव के दो युवक बाइक से पहुंचे और उसे चाकू से गोद कर फरार हो गये. वे लोग उसे उठाकर तरैया स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया और रास्ते में उसकी मौत हो गई. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़