CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और उसे चोर की जमकर कुटाई शुरू हो गई. भीड़ लगातार उसे पीटता रहा. जिसके बाद इस घटना की सूचना एकमा थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से चोर को बचाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान बाइक चोर की पहचान जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत तेजपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार मांझी के रूप में की गई. गिरफ्तार चोर का पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराया जा रहा है.

इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा था और पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया है. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. वही जख्मी चोर का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बता दे कि सारण जिले के सभी क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है अधिकांश मामलों में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है. लेकिन किसी बाइक चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. जिसके बाद लोग काफी सजग भी हुए हैं. उक्त चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है.

![]()

