CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पत्र स्थित दवा मंडी के समीप एक युवक का बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद बाइक चोर की जमकर पिटाई के बाद उसे नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवक बाइक खड़ी कर जैसे ही दवा मंडी में कुछ सामान खरीदने गया, उसी वक्त दो युवक उसकी बाइक का लॉक तोड़ ले जाने लगे. तब उसने अपनी बाइक ले जाते देखकर एक बाइक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकलने में सफल रहा.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चोर की जमकर पिटाई के बाद इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ लिया. गिरफ्तार बाइक चोर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दहियांवा टोला निवासी हिमांशु कुमार बताया गया है. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं इस मामले में पीड़ित बाइक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद फरार दूसरे बाइक चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.