CHHAPRA DESK मेजर ध्यानचंद को हॉकी के जादूगर की उपाधि से सुशोभित किया गया. उनके जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्हें पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन अब उन्हें भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत करने की मांग खेल प्रेमियों की तरफ से उठने लगी है. आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब छपरा के द्वारा शाह बनवारी लाल पोखर परिसर स्थित कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले 40 खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह सेंगर, खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, रोटरी क्लब छपरा के प्रेसिडेंट रोटेरियन नवनीत कुमार, चेयरमैन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, सेक्रेटरी रोटेरियन राजीव रंजन शर्मा के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उक्त अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. वहीं भाजपा नेता श्री सेंगर ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन करने और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. वहीं शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा “संकल्प” ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ और पूरा देश इस दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है. लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जा चुका है. उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उक्त अवसर पर रो हिमांशु किशोर, रो शहजाद आलम, रोटरी सामुदायिक संगठन अपहरण के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों के साथ कबड्डी संघ अध्यक्ष पंकज कश्यप एवं अन्य खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे.
इन खिलाड़ियों व कोच को भी किया गया सम्मानित :
रोटरी क्लब छपरा द्वारा सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों में वुशु कोच वरुण कुमार सिन्हा व पंडित विनय कुमार, खिलाड़ी रिशु राज गुप्ता (गोल्ड मेडल ), आशुतोष कुमार, राजा कुमार, वंदना कुमारी, दीपशिखा कुमारी, योगा से विवेक कुमार, रौशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रुबी कुमारी, कुसुम कुमारी, फुटबॉल से रूबी कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, हिमांशु कुमार, शुभम कुमार एवं अन्य खेल प्रतिस्पर्धाओं में निधि कुमारी, तृप्ति कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सपना कुमारी, प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, अरुण कुमार, कोच कैशर अनवर उर्फ डब्लू, जागृति सिंह, प्रिंस कुमार, देवांश कुमार, सुमन कुमार, शक्ति कुमार, सुमित कुमार, विपुल कुमार शर्मा, साहिल कुमार, अविनाश यादव, प्रभाकर सिंह, अंश राज एवं खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी शामिल रहे.