राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भगत सिंह शाखा से निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा ; जयघोष से राममय हुआ वातावरण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भगत सिंह शाखा से निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा ; जयघोष से राममय हुआ वातावरण

GORAKHPUR DESK – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेमचंद्र नगर के तत्वावधान में मंगलवार को शहर में भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली गई. जयघोष के बीच निकली श्रीराम शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर प्रेमचंद्रनगर निकट नार्मल स्कूल से निकलकर नगर भ्रमण करके वापस भगत सिंह शाखा स्थल पहुंची, जहां संघ की प्रार्थना हुई और झांकी सजाकर हनुमान चालीसा पाठ हुआ. शोभायात्रा में शामिल होने वालों को चंदन लगाकर अभिनंदन किया गया. आरती के पश्चात श्रीराम शोभायात्रा नार्मल, नांगलिया हास्पिटल, बेतियाहाता चौक, शास्त्री चौक, नगर निगम, घोष कंपनी चौराहा, कोतवाली थाना होते हुए, बक्शीपुर, नक्खास चौराहा, घंटाघर, बंधुसिंह पार्क, बसंतपुर राघव शक्ति मिलन चौक, हांसूपुर, परशुराम चौक, श्रीराम चौक से होते हुए श्रीरामलीला मैदान पहुंची.

भगवा वस्त्र में निकली शोभायात्रा में विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवक, अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता, व्यापारी व अनेक नागरिक शामिल हुए. आगे-आगे ध्वज लहराते स्वयंसेवक पीछे वीर दल, फिर जयघोष करती युवाओं की टोली, श्रीराम शाखा, परशुराम शाखा, भगत सिंह शाखा, अभिमन्यु शाखा, श्रीकृष्ण शाखा, शंख व बिगुल बजाते टोली, कलश , श्रीराम रथ फिर श्रीराम लला की झांकी और उसके पीछे सरस्वती वाहिनी की टोली व अन्य स्वयंसेवक जयघोष करते चल रहे थे. बता दें इस शोभायात्रा से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय घर व पास के मंदिर में पूजन-अर्चन व शाम को दी जलाने का आह्वान करते हुए निमंत्रण दिया गया.

सरस्वती वाहिनी में बृजराज दूबे, मारकंडेय मणि, महेंद्र त्रिपाठी, अमित मोदनवाल, रवींद्र त्रिगुणायक, गिरिजेश त्रिपाठी, जनार्दन यादव, रामचरण, रामप्रकाश सहित अन्य आचार्य गण जयघोष करते चल रहे थे. नगर सह कार्यवाह राजकुमार शर्मा ने आरती करवाया वहीं सरस्वती शिशु मंदिर की आचार्या ने रंगोली सजाई. अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही है. संचलन का संपत वशिष्ठ वर्मा, संचालन रमाशंकर गुप्ता ने किया. वहीं पुलिस कर्मियों ने भी सहयोग किया. इस मौके पर विभाग प्रचारक सचिन, प्रेमचंद्र नगर नगर कार्यवाह शैलेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज जालान, विभाग सह संघचालक शिवशंकर, नगर संघचालक बलराम अग्रवाल, जयप्रकाश,

अभियान संयोजक स्वामी डाॅ विनय राजकुमार शर्मा, वशिष्ठ, अनुराग मझवार, गिरिजेश वर्मा, आनंद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, दुर्गेश गांधी, पदमा गुप्ता, सीमा महेश्वरी, प्रवीण आराध्य विवेक, मूलचंद्र, अनुराग गुप्ता, गिरिजेश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, आनंद त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, दुर्गेश,इंद्रजीत पटवा, राजीव शुक्ला, कृष्ण मुरारी मिश्रा, यदुनंदन, जानेंद, शैलेन्द्र, उमेश सिंह, वीरेंद्र, हरिओम ,पदमा गुप्ता, सीमा महेश्वरी, प्रकृति सिंह, अनीता यादव, सीमा द्विवेदी, कल्पना, ममता, गौरी, आराधना गुप्ता, वंदना, शैलेंद्र बल्लभ पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रा, जयेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र मझवार, शंभू, राजेश शुक्ला, सुदीप पांडेय, उमेश सिंह तारकेश्वर वर्मा, शंकर वर्मा, विवेक मिश्रा,सहित अनेक परशुराम, अभिमन्यू, श्रीकृष्ण, श्रीराम व भगत सिंह शाखा के स्वयंसेवक शामिल हुए.

Loading

69
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़