राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती

CHHAPRA DESK –  युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती सारण के अलग-अलग प्रखंडों में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा धूमधाम से मनाई गई. स्वामी विवेकानंद संघ, कोहबरवां में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. जयंती समारोह से पूर्व लाटू महाराज पाठशाला के लगभग 300 बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकली गई. सभी बच्चे विवेकानंद के विचारों एंव नारों को बैनर पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रहे थे. प्रभात फेरी ग्राम कोहबरवां से निकल कर बेलवनियां, दुर्ग टोला, राजा छपरा, बसहियां, गोरिया टोला, झुमक टोला, बतानी, महुआ टोला आदि गांवों से होते हुए पुनः संघ भवन पहुंचा जहां एक सबै में तब्दील हो गया.

Add

उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन, आश्रम के ब्रह्मचारी महाराज मुक्तेशाचैतन्य, सचिव अजीत कुमार, मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आर बी सिंह इंटर कॉलेज छपरा के प्रोफेसर डॉ नागेंद्र राय, विशिष्ट अतिथि कमला राय कॉलेज गोपालगंज के प्रोफेसर डॉ श्याम शरण, कॉमर्स कॉलेज पटना के प्रोफेसर डॉ वाल्मीकि के द्वारा विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतियों पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त जीवनी एंव उपदेशों से सभी को अवगत कराया गया. इस अवसर पर भजन गायक राजलक्ष्मी, शेखर सुमन, अनीश अनु, उपसयुंक्त सचिव विशाल कुमार, राधा कृष्णा सिंह सदस्य दिनेश पांडेय, सिकन्दर, रामाधार, संजय, किरण देवी, अभिषेक, मनीष, अमीत, मोनी, प्रियंका, मनीषा, ज्योति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़