रास्ते के विवाद में शिक्षा विभाग के एक कर्मी की चाकू गोद कर हत्या ; एक ही परिवार के छह लोग पटना रेफर

रास्ते के विवाद में शिक्षा विभाग के एक कर्मी की चाकू गोद कर हत्या ; एक ही परिवार के छह लोग पटना रेफर

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा बिशन टोला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रास्ते के विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. जबकि इस चाकू बाजी में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर स्थिति में पटना रेफर किए गए हैं. मृत व्यक्ति स्वर्गीय माधव सिंह का पुत्र विजय सिंह बताया गया है, जो की दरभंगा जिले में शिक्षा परियोजना में कार्यरत थे. वहीं चाकू बाजी में गंभीर रूप से जख्मी में उनके परिवार से जितेंद्र सिंह का पुत्र नवीन कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह का पुत्र अजीत सिंह, स्वर्गीय कपिल देव सिंह का पुत्र मनींद्र सिंह, स्वर्गीय शंभूनाथ सिंह का पुत्र शुभम सिंह, स्वर्गीय महादेव सिंह का पुत्र अजय सिंह एवं निखिल सिंह का पुत्र प्रवीण सिंह शामिल है.

Add

इस घटना का कारण रास्ते का विवाद बताया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी सभी व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस संबंध में जख्मी ने सदर अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि उनका अपने पाटीदारों के साथ रास्ते का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर वे लोग गांव पर आए हुए थे. इस बीच पट्टीदारों के द्वारा अचानक उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसके कारण विजय सिंह की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. वहीं सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा जख्मी का बयान दर्ज किया गया है. इस मामले में जख्मी के बयान पर कुल 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़