GAYA DESK – गया जिला के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के खजुरिया डैम के नजदीक नदी से 16 अगस्त को बरामद शव के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खजुरिया डैम के नजदीक नदी में एक ग्रामीण का शव देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया इमामगंज डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी.
इस मामले में एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गयी. इधर, अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव के रहने वाले उदय यादव, विशेष भुइयां, संतोष पासवान, व्यास पासवान, रामबृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष पासवान ने हत्याकांड में अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उदय यादव और मृतक रवींद्र यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर मनमुटाव था. जिसको लेकर रवींद्र यादव की हत्या की योजना उदय यादव ने बनायी थी.
पहले पिलाई शराब फिर गला दबाकर की हत्या
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बरहा गांव के रहने वाले उदय यादव ने हत्या की योजना बनायी गयी थी तथा उदय यादव ने संतोष पासवान एवं विशेष भुइयां को इस कार्य के लिए एक-एक लाख रुपये देने की बात कही थी. इसी लोभ में विकास पासवान, उदय यादव, रामवृक्ष यादव, विशेष भुइयां ने रवींद्र यादव को खजुराही डैम के नजदीक नदी के पास शराब पिलायी. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर छकरबंधा थाना अध्यक्ष अजय बहादुर सहीत अन्य लोग उपस्थित थे.