रेवा घाट पर से वीडियो कॉल कर पत्नी से किया बात फिर कहा अंतिम बार देख लो चेहरा ; अब नदी में हो रही तलाश

रेवा घाट पर से वीडियो कॉल कर पत्नी से किया बात फिर कहा अंतिम बार देख लो चेहरा ; अब नदी में हो रही तलाश

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र स्थित गंडक नदी रेवा घाट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात किया और एक वर्षीय बच्ची का चेहरा दिखाने के लिए कहा. जिसके बाद उसने पत्नी को कहा कि वह उसका भी चेहरा अंतिम बार देख ले, क्योंकि वह गंडक नदी में कूदने जा रहा है. जिसके बाद परिजनों के बताये अनुसार पुलिस अब गंडकी नदी में शव की तलाश कर रही है. लापता युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा निवासी शंभु साह का पुत्र हिमांशु कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि वह सुबह दस बजे चार पहिया वाहन से घर से निकला था. दोपहर में फुआ से फोन से बात कर गंडक नदी में कूदने की बातें बताया. उसके बाद मोबाइल से वीडियो कॉल कर पत्नी पूजा देवी से बात कर मासूम पुत्री को देखने के लिए कहा. पुत्री को देखने के बाद युवक ने अपनी पत्नी से अंतिम बार चेहरा गौर से देखने के लिए बोला और गंडक नदी में कूदने की बात कह कुछ देर में मोबाइल बंद कर दिया. उसके उपरांत सभी परिवार रेवा घाट पहुंचे तो देखा कि गंडक नदी पर चार पहिया वाहन खड़ी है.

परिजनों द्वारा घटना की जानकारी मकेर पुलिस को दिया गया. जिसपर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ रेवा घाट पहुच घटना की जानकारी लिया. परिजनों से मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर गंडक नदी से शव बरामद करने की प्रयास में जुटी है. वही लापता युवक की मोबाइल का ट्रेस खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि उक्त युवक का गत दो वर्ष पूर्व परसा सब्जी मंडी निवासी रमेश साह के पुत्री पूजा कुमारी से शादी हुई थी.

उस युवक को एक वर्ष की बेटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. पुलिस और परिजन लापता युवक को ढूढने की प्रयास में जुटे है. घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. घटना की खबर पर युवक के ससुर रमेश साह समेत परिजनो के बीच चीख पुकार मचा है. उधर घटना की सूचना पर पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़