CHHAPRA DESK- सारण पुलिस ने जिले के मकेर थाना अंतर्गत रेवा घाट से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वही मौके से दो कर को भी जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में मकेर थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना से सूचना प्राप्त हुई कि सोनहो चौक होते हुए शराब लदी 02 चार पहिया वाहन रेवा घाट पुल पार करने वाली है.
प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रेवा घाट पुल के पास सघन वाहन चेकिगं प्रारंभ किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में 02 चार पहिया वाहन को 219.375 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया. साथ ही इस कारोबार में संलिप्त चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सोनीपत (हरियाणा) जिला के वालगढ़ थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र राहुल कुमार, प्रेम सिंह के पुत्र आशीष, मुरथल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अनवर मलिक के पुत्र शहिद मलिक एवं सदर थाना क्षेत्र के राढ़दना गांव निवासी राकेश सरोहा का पुत्र मोहित सरोहा शामिल हैं.
इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 224/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जिनके पास से विदेशी शराब- 219.375 लीटर, चार चक्का वाहन – 02, मोबाइल-03, 4. बैंक ए0टी0एम0 कार्ड-05 बरामद किया गया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अपर थानाध्यक्ष मकेर थाना के पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार, पु0अ0नि0 मेराज खां, प्र0पु0अ0नि0 रामनिवास कुमार, प्र0पु0अ0नि0 विक्रम कुमार, मकेर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.