PATNA DESK – पटना के बिहटा में अपराधियों ने दिनदहाड़े आरजेडी नेता को गोली मार दी. घर से पास ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. आनन-फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी की पहचान आरजेडी MLC कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय कुमार के तौर पर हुई है. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग की है.
अजय कुमार के भतीजे मोहित ने बताया कि ‘गोली की आवाज सुनकर हम लोग घर से बाहर निकले. इस बीच बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ‘MLC प्रखंड प्रतिनिधि के साथ दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति के प्रतिनिधि भी हैं. वही, बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि ‘जीजे कॉलेज मार्ग के मुख्य गेट के पास अजय कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.