सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत ; परिवार में लगा रोना-पीटना

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत ; परिवार में लगा रोना-पीटना

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दिघवारा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के महुआनी गांव निवासी कृष्णा राय का 23 वर्षीय पुत्र राहुल प्रकाश बताया गया है. उपचार के दौरान मौत के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि करीब 10:00 बजे वह सड़क मार्ग से जा रहा था.

Add

उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद उसे दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बता दें की सारण में तेज रफ्तार का कहर प्रतिदिन देखने को मिल रहा है और दुर्घटना में लगातार मौतें हो रही है. सभी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार वाहन का चलाया जाना और ओवरटेक करना बताया जा रहा है. अधिकांश दुर्घटनाएं ओवरटेक करने के कारण ही हो रही है लेकिन जिले में तेज रफ्तार पर विराम नहीं लग पा रहा है.

 

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़