
CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके कारण बाइक सवार महिला फेंका गई और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे घोषित किए जाने के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया. मृत महिला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मनोज ठाकुर की 56 वर्षीय पत्नी देवपति देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह परिवार के किसी सदस्य के साथ बाइक से कहीं जा रही थी.

उसी बीच बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक सवार महिला बाइक से गिरकर लहुलुहान हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

![]()

