CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत चिंतामनगंज गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के गड़खा थानांतर्गत चिंतामनगंज गांव निवासी स्वर्गीय गौतम सिंह के 59 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बीती संध्या घर से बाजार पैदल जा रहे थे, उसी बीच अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें गड़खा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सूचना के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, सदर अस्पताल में भी उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जबकि परिवार वाले पटना के किसी निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे थे. उपचार के दौरान आज उनकी मौत हुई है. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया और वे लोग शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि 2 सितंबर की संध्या वह पैदल बाजार जा रहे थे. उस दौरान तेज गति से जा रहे बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण मौत हुई है.