CHHAPRA DESK – बीती रात सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनी बाजार के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान कर ली गई है. मृत युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र संजय कुमार बताया गया है. बताते चलें कि बीती रात जब वह युवक घर नहीं पहुंचा तो घर वाले उसकी खोजबीन में जुटे थे. तभी आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. जिसके बाद वह लोग थाना पहुंचे और शव के फोटो से पहचान के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया और आज
सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है वह शहर में पतंजलि एजेंसी पर काम करता था. बीती रात बाइक से वह घर लौट रहा था. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी बाजार स्थित शांति होटल के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत जहां मौके पर हो गई थी, वहीं दूसरी बाइक सवार दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी मनीष कुमार को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया था.