सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में किया तोड़फोड़ ; समझाने पहुंची पुलिस पर बोला हमला तो आत्मरक्षार्थ पुलिस को करनी पड़ गई हवाई फायरिंग

सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में किया तोड़फोड़ ; समझाने पहुंची पुलिस पर बोला हमला तो आत्मरक्षार्थ पुलिस को करनी पड़ गई हवाई फायरिंग

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ट्रक में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. वहीं उन्हें समझाने पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पर गई. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव के समीप की है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने सात वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. मृत बच्चा अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी अमरजीत राय का 7 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है. जो कि घर के समीप खेल रहा था और अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

Add

बच्चे की मौत से गांव में कोहराम मच गया. वहीं ट्रक में तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर भी टूट पड़े. इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं सूचना के बाद अमनौर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से ट्रक चालक को बचाते हुए हिरासत में ले लिया. जबकि ग्रामीण बच्चे की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए ट्रक चालक को भी पीट कर मारना चाहते थे. ऐसी स्थिति में अमनौर थाना अध्यक्ष ने सूझबूझ के साथ ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर थाना भिजवा दिया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर कर उनके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पड़ गई.

Add

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 7 वर्षीय आदित्य की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण ट्रक चालक को पड़कर पीट रहे थे. जब उनके द्वारा उसे बचाया गया तो ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे की मौत के बदले ट्रक चालक को भी मार डालेंगे. ऐसी स्थिति में उन्होंने चालक को किसी तरह बचकर थाना भिजवाया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला बोला. उस दौरान आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ गई, तब स्थिति नियंत्रण में आई. फिलहाल बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़