सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ; वाहन चालक फरार

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ; वाहन चालक फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा–सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार फ्लाईओवर के समीप आज देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेथवलिया गांव निवासी जलेश्वर राय के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू राय के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड्डू राय किसी काम से एकमा की ओर जा रहा था, तभी फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

जिसके बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. इस हादसे में गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई. समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

 

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़