
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हुई है, जहां इसुआपुर थाना क्षेत्र में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि इसुआपुर में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवां गांव निवासी स्वर्गीय राजलाल साह का 21 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा- मशरक एस एच 90 स्थित दरवां गांव के पास निखिल कुमार उस समय एक कार की चपेट में आ गया जब वह भकुरा भिठ्ठी बाजार जा रहा था. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर शव को रख मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. इसुआपुर की प्रभारी बीडीओ पूजा रॉय, इसुआपुर थाने की पुलिस, स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, स्थानीय मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया संगम बाबा, अरविंद सिंह व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन करीब 5 घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया जा सका.

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं, दूसरी घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत जयथर गांव निवासी स्वर्गीय दरोगा ओझा के 50 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार ओझा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह कहीं जा रहे थे,

तभी परसा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके कारण आनन-फानन में उन्हें परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

